उदयपुर। दयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में टैक्स फ्रेटरनिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2026 का आयोजन बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने बताया कि टैक्स फ्रेटरनिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2026 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं कर क्षेत्र से जुड़े सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान खेल महोत्सव के उद्देश्यों, आयोजन की रूपरेखा एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आयकर विभाग, सीजीएसटी विभाग एवं एसजीएसटी विभाग सहित संपूर्ण टैक्स फ्रेटरनिटी के बीच आपसी सौहार्द, स्वास्थ्य, अनुशासन एवं टीम भावना को बढ़ावा देते हैं।
इसके अंतर्गत 26 जनवरी 2026 को आरसीए वॉलीबॉल ग्राउंड,उदयपुर में दोपहर 2ः30 बजे से वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन की दो आंतरिक टीमें उदयपुर टेक्स बार एसेसिएशन मार्वलस मालू विरूद्ध व्यास वॉरीयर्स के साथ-साथ आयकर विभाग, सीजीएसटी विभाग एवं एसजीएसटी विभाग की टीमें भाग लेंगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने बताया कि टैक्स फ्रेटरनिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विभिन्न विभागों एवं टैक्स प्रोफेशनल्स के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वॉलीबॉल टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक केशव मालू एंड कंपनी,
के एल व्यास एंड कंपनी एवं मेवाड़ पॉलिटिक्स लिमिटेड हैं, जिनके सहयोग से यह आयोजन और अधिक भव्य रूप ले रहा है।
इसी प्रकार क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रमुख प्रायोजक बंसीलाल शाह एंड कंपनी तथा सत्यम सीवीजी एंड कंपनी हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य सहयोगी एवं छोटे प्रायोजकों ने भी आयोजन को सफल बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन उनका आभार व्यक्त करता है।
स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष सीए पंकज जैन ने बताया कि इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य टैक्स फ्रेटरनिटी को एक मंच पर लाकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना है। वॉलीबॉल एवं क्रिकेट जैसे खेलों के माध्यम से विभागों एवं टैक्स प्रोफेशनल्स के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
उन्होंने आगे बताया कि आंतरिक क्रिकेट टूर्नामेंट 25 जनवरी 2026 एवं 01 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा, जबकि बाह्य क्रिकेट टूर्नामेंट 07-08 फरवरी एवं 14-15 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है। टूर्नामेंट का प्रारूप टी-20 लिमिटेड ओवर रहेगा। सीए पंकज जैन ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें एवं आयोजन को सफल बनाएं।
इस आयोजन की तैयारियों में टैक्स बार के सदस्य एवं स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य चंद्रप्रकाश बालदी, शैलेश महेश्वरी, सतीश जैन, हातिम काकरोलीवाला, अंशुल कटेजा, अंकुश जैन, विशाल मेनारिया सहित अनेक साथी पूरे जोश-खरोश के साथ सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि वे खेल महोत्सव में उपस्थित हे कर अपना सहयोग प्रदान करें।
उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन द्वारा टैक्स फ्रेटरनिटी स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2026 को लेकर बैठक आयोजित,वॉलीबाल टुर्नामेन्ट 26 को
