-आज जिले के सभी स्कूलों में वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन
-गिरदावर सर्किल पर ग्राम उत्थान शिविरों की शुरुआत
-जिला कलक्टर ने ली तैयारी बैठक
उदयपुर, 22 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार से शुरू होने वाले द्वितीय चरण के विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की तैयारी बैठक ली। जिला कलक्टर मेहता ने ध्येय वाक्य ’’स्वतंत्रता का मंत्र-वन्दे मातरम्’ एवं ’समृद्धि का मंत्र-आत्म निर्भर भारत’ को लक्षित करते हुए सम्पूर्ण गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रभक्ति के भाव संचारित और वन्दे मातरम् की गूंज सुनाई दे। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है। इस अवसर पर जिले के 3 हजार से अधिक स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के सभी छह छंदों का सामूहिक गायन किया जाएगा। गैर सरकारी संस्थान, वरिष्ठ नागरिक संगठनों, कॉलेज, हॉस्टल तथा सामाजिक संस्थानों व अनाथालयों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन करवाने के निर्देश दिए।
24 जनवरी को सभी विद्यालयों और कॉलेजों में निबंध, डिबेट, क्विज, रंगोली और पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को वन्दे मातरम् की थीम पर सांस्कृतिक संध्या
करवाने के निर्देश दिए। 25 और 26 जनवरी को मोहता पार्क स्थित सूचना केन्द्र, उदयपुर में वंदे मातरम् थीम पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। मुख्य पर्यटन स्थलों पर ऑडियो वीडियो बूथ और सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे। 26 जनवरी को सभी ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों तथा स्कूल-कॉलेजों में आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमों के दौरान सामूहिक वन्दे मातरम् गायन किया जाएगा। पुलिस बैंड द्वारा फतहसागर पर वंदे मातरम् और देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बैठक में जिले के सभी उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
गिरदावर सर्किल पर ग्राम उत्थान शिविर आज से-शुक्रवार से गिरदावर सर्किल पर दो चरणों में ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रथम चरण में 23, 24, 25 और 31 जनवरी व द्वितीय चरण में 1 फरवरी तथा 5 से 9 फरवरी तक शिविर लगाए जाएंगे। जिले के सभी 10 उपखंड क्षेत्रो में गिरदावर सर्किल पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को शिविरों की प्रभावी मॉनीटरिंग और आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
ये काम होंगे-कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा तारबंदी, पाइपलाइन, फार्म पॉण्ड, फव्वारा, ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर, प्लास्टिक मल्च, सॉयल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा, सौर पंप संयंत्र स्वीकृति, बैलों से खेती योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि स्वीकृति तथा बीज मिनिकिट वितरण का सत्यापन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकरण, पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशु आहार एवं खनिज मिश्रण तथा गौशाला विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। डेयरी विभाग द्वारा पीडीसीएस/डीसीएस पंजीयन, नवीन सदस्यता, डेयरी बूथ एवं मार्ट आवंटन तथा सहकारी ऋण से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत गृह प्रवेश एवं चाबी सुपुर्दगी, वीबी जी राम जी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना का सर्वे कार्य और स्वामित्व कार्ड वितरण किया जाएगा। युवा स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन, वंदे गंगा संरक्षण अभियान एवं नहरों की मरम्मत आवश्यकताओं का चिन्हीकरण किया जाएगा।
आज यहां शिविर-शुक्रवार को गिर्वा उपखण्ड में पंचायत समिति गिर्वा, बडगांव उपखण्ड में ग्राम पंचायत सापेटिया, गोगुन्दा उपखण्ड में ग्राम पंचायत चाटियाखेडी, सायरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत करदा में, कोटड़ा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कोटड़ा, झाडोल उपखण्ड में पंचायत समिति झाडोल, पंचायत समिति फलासिया में ग्राम पंचायत कौल्यारी, खेरवाड़ा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कानपुर, नयागांव उपखण्ड में ग्राम पंचायत छाणी, ऋषभदेव उपखण्ड में ग्राम पंचायत कल्याणपुर, भीण्डर उपखण्ड में नगर पालिका कानोड़, वल्लभनगर उपखण्ड में नगर पालिका वल्लभनगर, मावली उपखण्ड में ग्राम पंचायत साकरोदा में शिविर लगेंगे।
वन्दे मातरम् की गूंज के साथ ग्राम उत्थान का संकल्प
