बसन्त पंचमी पर सामुहिक विवाह की तैयारी बैठक सम्पन

उदयपुर, समस्त ब्राह्मण एव सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के द्वारा, तपस्वी संत डॉ एच आर पालीवाल के सानिध्य में बसन्त पंचमी पर ,12 वॉ  सामुहिक  विवाह 1 दिवसीय कार्य क्रम के तहत आयोजित करने हेतु महर्षि सारस्वत कि अध्यक्षता मे तैयारी बैठक आदि गोंड ब्राह्मण  समाज का नोहरा हिरण मगरी से 5 मे बैठक सम्पन हुई ।
बैठक मे विवाह आयोजन कि शोभा यात्रा में शामिल विवाह स्थल से गायत्री . चोराहा मेन रोड, से पंचशील मार्केट होते हुए से 6 हनुमान मन्दिर कोर्नर से सेटलाईट होस्पिटल के सामने से साई बाबा मन्दिर होते हुए ,विवाह स्थल महावीर वाटिका पहुंचेंगे  ,बैठक मे श्री अनूप भम्भानी ने बताया कि विवाह आयोजन कि सारी तैयारियाँ हो चुकी है। शोभा यात्रा मे 4-4 कि कतार मे सबसे आगे स्कुटी , बेण्ड, घोडे , बेण्ड ,बघी बीच – बीच मे बराती व वर वधु के परिजन नाचते गाते चलेगे काय क्रमानुसार दोपहर11-30 पर तोरण , रिशेप शेन , * सेरेमनी , वर माला , समान समारोह व आशिर्वाद के बाद दोपहर 3 बजे लग्न मण्डप मे पहुंचेंगे तत पश्चात हथलेवा जुड़ेगा, हवन , लग्न फेरा के बाद 4-30 बजे कन्यादान , मांग मे सिन्दुर मंगल सु त्र का दस्तुर कर समठाणी मे बैठेंगे उसमें इलेक्ट्रीक स्कुटी के साथ कई सारे गिफ्ट उपहार सोने चांदि कि रकम आदि उपहार स्वरूप दिये जायेंगे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!