बीसीआई चार्टर की नई कार्यकारिणी घोषित, देवेंद्र सिंह करीर बने अध्यक्ष

उदयपुर। बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) चार्टर की नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को की गई। जिसमें सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह करीर को बीसीआई चार्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी और ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ शेख की उपस्थिति में नई टीम को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

बीसीआई के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ़ शेख ने बताया कि विप्लव कुमार जैन को चीफ एडवाइजर, रामरतन डाड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप बालचंदानी को कार्यकारी उपाध्यक्ष, ऐकार्थ पुरोहित को उपाध्यक्ष, अमृता बोकड़िया को महासचिव, जीवन सिंह सोलंकी को संयुक्त सचिव 1, कन्हैया राजगोपाल को संयुक्त सचिव 2, रीना गोस्वामी को कोषाध्यक्ष, सी. पी. शर्मा को संयुक्त कोषाध्यक्ष, विवान बंसल को डायरेक्टर बिजनेस ग्रोथ एंड एनेबलमेंट,
राधिका सोमानी को जनसंपर्क एवं मीडिया निदेशक, पीयूष कोठारी को डायरेक्टर मेंबर इंगेजमेंट, आशीष सामर को डायरेक्टर मेंबरशिप डेवलपमेंट, मुकेश गुरानी को डायरेक्टर स्ट्रेटजी एंड चैप्टर डेवलपमेंट, विपुल जोशी को डायरेक्टर कंप्लायंस एंड एथिक्स हेड, रतन सिंह सोलंकी को डायरेक्टर कनेक्ट एंड कोलैबोरेशन नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर बीसीआई के फाउंडर एंड चेयरमैन मुकेश माधवानी ने कहा कि बीसीआई का उद्देश्य स्थानीय स्तर से लेकर वैश्विक स्तर तक एक मजबूत व्यापारिक नेटवर्क तैयार करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवगठित कार्यकारिणी संगठन के विज़न को आगे बढ़ाते हुए बीसीआई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और अधिक सशक्त बनाएगी।

चार्टर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह करीर ने अपने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन के सिद्धांतों, अनुशासन और कोड ऑफ कंडक्ट के अनुरूप कार्य करते बीसीआई को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का कार्य करेंगें

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!