जिम से लौटते युवक पर तलवारों से हमला

उदयपुर, 2 जनवरी : शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब जिम से लौट रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने तलवार, हॉकी और लाठी-डंडों से युवक को बेरहमी से पीट दिया और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद घायल को एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान 28 वर्षीय निखिल मेनारिया के रूप में हुई है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पुणे की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह कुछ दिन पहले ही उदयपुर आया था। गुरुवार रात करीब 10 बजे निखिल जिम में वर्कआउट करने के बाद नीचे उतरा ही था कि पहले से घात लगाए 8 से 10 युवकों ने उसे घेर लिया। देखते ही देखते आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया।

घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने निखिल को घायल अवस्था में पड़ा देखा और उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल एमबी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों के अनुसार निखिल के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पीड़ित की बहन पूर्णिमा मेनारिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस के युवकों से पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। उनका आरोप है कि हमलावर पहले भी निखिल को धमकियां दे चुके थे।

हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!