उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा आज से चित्रकूट नगर स्थित मदारिया भवन में दो दिवसीय सातवीं स्टेट कराटे चेम्यिश्नपशीप प्रारम्भ हुई।
आयोजन कमेटी के चेयरमैन डाॅ. विक्रम सेहगल ने बताया कि इस चेम्पियनशीप में 6 से 18 वर्ष तक के 250 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें 700 से अधिक इवेन्ट्स में अपना भाग्य आजमायेंगे। जिसमें 15 से अधिक तकनीकी एक्सपर्ट भाग ले रहे है। समारोह में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता दीपक सुखाड़िया,पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रसन्न कुमार खमेसरा, तकनीकी निदेशक लाल दरड़ा,डाॅ. अजय शर्मा, उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल शर्मा,आईओसी के अध्यक्ष विनेाद साहू,एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सुखवाल ने किया।
डाॅ. सेहगल ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के विभिन जिलों के 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवा उर्जा को सकारात्मक दिशा देना,अनुशासन का संचार करना और उनमें खेल भावना को बढ़ावा देना है।
दो दिवसीय सातवीं स्टेट कराटे चेम्पियनशीप-2025 शुरू
