उदयपुर, 27 नवंबर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुखेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सब्जियों की आड़ में तस्करी की जा रही लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप को पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाई 25 नवंबर की देर रात चिरवा टनल के पास की गई।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सुखेर रविंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि नाथद्वारा से उदयपुर की ओर आ रही एक सफेद पिकअप चिरवा टनल से पहले सड़क किनारे पलटी हुई पड़ी है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पिकअप के पीछे की बॉडी में मूली की सब्जी भरी हुई थी और ऊपर सफेद प्लास्टिक का पाल ढका हुआ था। चालक घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। संदेह होने पर क्रेन की मदद से पिकअप को सीधा कर थाने लाया गया। जांच के दौरान सब्जियों को हटाया गया तो नीचे अंग्रेजी शराब एवं बीयर के विभिन्न ब्रांडों से भरे कार्टून मिले।
पुलिस ने शराब और पिकअप को जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम के अनुसार, पकड़ी गई शराब का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये आंका गया है।
