• पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की गई गाड़ी हरियाणा के नूंह से बरामद।
जयपुर 12 नवंबर। पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा तथा वृताधिकारी राजेश कसाना के सुपरविजन में जवाजा पुलिस की टीम ने बोलेरो पिकअप लूट के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लूट की गई गाड़ी हरियाणा के नूंह से बरामद कर ली है।
एसपी रतन सिंह ने बताया कि थाना जवाजा पर 09 नवम्बर को उत्तर प्रदेश निवासी परिवादी अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सारोठ चौराहा के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसकी नई बोलेरो पिकअप गाड़ी को जबरदस्ती रुकवा मारपीट की और गाड़ी लूटकर भीलवाड़ा की तरफ फरार हो गए।
परिवादी अजय सिंह बोलेरो पिकअप को मुंबई से चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे। लूट की इस वारदात पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। थानाधिकारी जवाजा महादेव गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आसूचना संकलन का काम शुरू किया। तकनीकी जांच से पता चला कि यह लूटी हुई गाड़ी ब्यावर निवासी एक लड़के को बेचने का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी सूचना किसी रास क्षेत्र के व्यक्ति ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी थी।
पुलिस टीमों ने सघन प्रयास करते हुए इस कड़ी को जोड़ा। सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्यावर निवासी उस लड़के का पता लगाया और आगे की कड़ी में सेंदाड़ा निवासी जितेन्द्र सिंह को दस्तयाब किया। जितेन्द्र ने खुलासा किया कि उसके दोस्त बिथल सिंह उर्फ बिट्टू ने उसे गाड़ी बेचने का मैसेज किया था। दोनों युवकों बिथल सिंह और जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जब गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने गाड़ी लूटने की वारदात को स्वीकार कर लिया। लूटी गई बोलेरो पिकअप गाड़ी को पुलिस ने नूंह, हरियाणा से बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिथल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह और जितेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी भंवरिया पाटन थाना रास जिला ब्यावर के रूप में हुई है, जिनकी उम्र मात्र 19 वर्ष है। इस पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में थाना जवाजा के हेड कांस्टेबल मोहन लाल और थाना बार के कांस्टेबल राजू का विशेष योगदान रहा।
