(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र के असारी वाड़ा कलालिया फला निवासी प्रकाश पुत्र कांतिलाल उम्र 36 साल ने प्रकरण दर्ज कराया कि प्रार्थी की पुत्री 2 नवंबर को घर पर बिना कुछ बताएं कहीं चली गई। तीन-चार दिन तक आसपास एवं रिश्तेदारों में ढूंढने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर प्रार्थी ने अभियुक्त प्रभु लाल पुत्र बंशीलाल डामोर निवासी असारी वाडा पर शक जाहिर करते हुए पुत्री को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का गुरुवार को प्रकरण दर्ज कराया। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक कालू लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
पुत्री के बिना बताए घर से कहीं चले जाने का मामला दर्ज
