– जैन समाज के लिए दस हजार बीजेएस जैन पावर कार्ड बनेंगे : फत्तावत
– भारतीय जैन संघटना का नववर्ष एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
उदयपुर, 3 नवम्बर। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना का नववर्ष एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य एवं खमनोर तहसीलदार सुरेश नाहर तथा सकल जैन समाज के अध्यक्ष एवं बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया ने समारोह में उपस्थित जन मैदिनी को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली और आने वाला वर्ष शहरवासियों के लिए मंगलकारी व खुशियों से भरा हो ऐसी मैं कामना करता हूं।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि बीजेएस केवल एक संगठन ही नहीं वरन वैचारिक क्रांति है। जिसके माध्यम से देशभर में 800 से अधिक चैप्टर पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यों के माध्यम से आमजन के विचारों में परिवर्तन लाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेएस द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में जल संवर्धन व प्राकृतिक आपदा पर भी सेवा कार्य किए जा रहे है। उदयपुर चेप्टर द्वारा भी सराहनीय कार्य करने पर पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।
– दस हजार बीजेएस जैन पावर कार्ड बनेंगे
फत्तावत ने बताया कि वर्ष 2026-27 के लिए दस हजार बीजेएस जैन पावर कार्ड 4.0 शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इस कार्ड से उदयपुर, अहमदाबाद में अलग-अलग प्रतिष्ठानों, हॉस्पिटल आदि संस्थानों में 10 से 20 प्रतिशत तक की रियायत प्राप्त होगी।
अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत ने संयुक्त रूप से बताया कि नववर्ष व दीपावली मिलन समारोह में समग्र भारत के जीवंत दर्शन व सांस्कृतिक धरोहर की यात्रा कराकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही यह सिद्ध कर दिया कि बीजेएस परिवार के समस्त सदस्य सांस्कृतिक धरोहर से मजबूती से जुड़े हुए है। नृत्य की विभिन्न विधाओं में तृप्ति कच्छारा ग्रुप ने कत्थक, शिल्पा कावड़िया ग्रुप ने कश्मीरी, मुग्धा जैन ग्रुप ने हरियाणवी, सोनिया कठालिया ग्रुप ने भरतनाट्यम, मनीष पिंकी जैन ग्रुप ने गोवा डांस, सोना माण्डोत ग्रुप ने बंगाली, कल्पना वस्तावत ग्रुप ने गुजराती, भूपेन्द्र गजावत ग्रुप ने पंजाबी तथा हितिक्षा ग्रुप ने कालबेलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों देकर सैकड़ों दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अनूठे अंदाज में मंगलाचरण प्रस्तुत किया। जिसमें काव्य नागोरी समूह ने गणपति वंदना, नायशा लोढ़ा ग्रुप ने नवकार मंत्र व करण जैन ग्रुप ने हनुमान चालिसा पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
प्रारम्भ में बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी द्वारा शब्दों द्वारा स्वागत एवं वर्ष भर में बीजेएस द्वारा किए गए कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुति किया। आभार महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिका जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजकीय दायित्व श्याम नागोरी, हेमेन्द्र मेहता, जय पोरवाल, तरुण मेहता, संदीप कावडिय़ा, कल्पना बापना, सोनल कंठालिया, सोनिया कंठालिया,लीना डूंगरपुरिया, बीना मारू ने निर्वहन किया।
महामंत्री जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इस अवसर पर महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठरी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, समन्वयक चन्द्र प्रकाश चोरडिया, बीजेएस युथ विंग अध्यक्ष जय चौधरी, महामंत्री आयुष वक्तावत, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, महामंत्री ललित कोठारी, बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू, महामंत्री प्रिया झगड़ावत, जेजेसी लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री रचिता मोगरा सहित सैकड़ों बीजेएस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
शहरवासियों के लिए नववर्ष मंगलकारी हो : राज्यपाल कटारिया
