बिनोली और गोद भराई के साथ संपन्न हुई हल्दी की रस्म 

राष्ट्रसंत पुलक सागर आज देंगे भव्य जैनेश्वरी दीक्षा
जवाहर जैन शिक्षण संस्थान में आयोजित होगा दीक्षा संस्कार कार्यक्रम 
धर्म नगरी उदयपुर में सजेगा आध्यात्मिक उत्सव, संयम मार्ग पर तीन दीक्षार्थी 
उदयपुर, 2 नवम्बर। श्री आदिनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट, सेक्टर 11,  सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर, आदिनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट एवं पुलक मंच के संयुक्त तत्वावधान में आदिनाथ भवन, सेक्टर 11 में प्रवासरत राष्ट्रसंत आचार्य श्री पुलक सागर महाराज के सानिध्य में सोमवार, 3 नवम्बर को सेक्टर 11 स्थित जवाहर जैन शिक्षण संस्थान में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा समारोह का आयोजन होगा । इस पावन अवसर पर  राष्ट्रसंत पुलकसागर क्षुल्लक प्रतिभा सागर, क्षुल्लक पूर्णिमा सागर को मुनि दीक्षा और ब्रह्मचारी शोभा दीदी को आर्यिका दीक्षा प्रदान करेंगे । संयोजक अशोक शाह ने बताया कि यह आयोजन न केवल उदयपुर बल्कि सम्पूर्ण मेवाड़ के लिए एक आध्यात्मिक पर्व के समान है। आचार्य पुलक सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि दीक्षा जीवन का सर्वोच्च त्याग और आत्मकल्याण का द्वार है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति सांसारिक बंधनों को त्यागकर संयम का मार्ग अपनाता है, तब वह समूचे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाता है।
निकली बिनोली, हुई गोद भराई व भक्ति संध्या: पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि रविवार, 2 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे बिनौली यात्रा एवं दीक्षार्थियों की गोद भराई का आयोजन हुआ, यह यात्रा आदिनाथ भवन सेक्टर 11 से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः आई, श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में शामिल हुए और महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाए गए । शोभायात्रा में श्रद्धालु एक जैसी वेशभूषा में नाचते गाते हुए चल रहे थे । यात्रा के पश्चात हल्दी रस्म का कार्यक्रम हुआ, जिसमें नव दीक्षार्थी  शोभा दीदी को हल्दी लगाई गई,  रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते हुए भक्ति की ।
आज होगी शुभ मुहूर्त में दीक्षा, होगा भव्य स्वामीवात्सल्य : सोमवार, 3 नवम्बर को दोपहर 2 बजे शुभ मुहूर्त में जवाहर जैन शिक्षण संस्थान, सेक्टर 11 में जैनेश्वरी दीक्षा संस्कार संपन्न होगा। दीक्षा कार्यक्रम में आचार्य श्री पुलक सागर महाराज अपने प्रवचन से दीक्षार्थियों को संयम और सादगी का मार्ग दिखाएंगे। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से दिगंबर जैन साधु-साध्वी, मुनि संघ, श्रावक-श्राविकाएँ एवं हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। अध्यक्ष पारस चित्तौड़ा, महामंत्री कमलकांत जोलावत, कोषाध्यक्ष सुरेश वखारिया, सह संयोजक महावीर सिंघवी ने बताया कि दीक्षा समारोह की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। स्थल पर विशाल पंडाल, भव्य मंच, साउंड सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए स्वामीवात्सल्य की व्यवस्था की गई है ।
श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर : दीक्षा कार्यक्रम को लेकर जैन समाज में विशेष उत्साह है। कई श्रद्धालु पिछले एक सप्ताह से इस आयोजन की सेवा व्यवस्था में जुटे हैं। पुलक मंच के युवा सदस्य वरघोड़ा में विशेष झांकियाँ प्रस्तुत करेंगे। भवन को फूलों, रंगोलियों और दीपकों से सजाया जा रहा है। समारोह में मेवाड़, मारवाड़, गुजरात, दिल्ली और मध्यप्रदेश से श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!