ऑपरेशन चक्रव्यूह: सोयाबीन के भूसे की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ी

 डीएसटी और जलोदा जागीर पुलिस ने ₹50 लाख का 331 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया, 2 तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ 2 नवंबर। प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत डीएसटी और थाना जलोदा जागीर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 331 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त किए गए डोडा चूरा की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी आदित्य ने बताया कि रविवार को डीएसटी इन्चार्ज से मिली सटीक सूचना के आधार पर थानाधिकारी जलोदा जागीर मांगी लाल के नेतृत्व में टीम ने छोटीसादड़ी से साटोला जाने वाले मुख्य मार्ग सरहद देवली पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने पुलिस को देखकर घबराहट में वाहन को वापस मोड़ने का प्रयास किया, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया।
तलाशी लेने पर ट्रॉली में सोयाबीन के भूसे के अन्दर छिपाकर रखे गए 17 काले-सफेद प्लास्टिक के कटटों में अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी भैयालाल आंजना पुत्र भागीरथ (27) और गोपाल शर्मा पुत्र रामलाल (42) निवासी साकरिया थाना रठांजना को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
मामले में थाना जलोदा जागीर पर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विस्तृत जांच और अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
यह बड़ी सफलता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और सीओ छोटीसादड़ी गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में हासिल हुई। इस ऑपरेशन में थानाधिकारी मांगीलाल और डीएसटी इन्चार्ज एएसआई पन्ना लाल के नेतृत्व में जलोदा जागीर पुलिस और डीएसटी के समस्त जवानों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!