ओपन माइक ‘’जज़्बात 2.0 ’’में गूंजे दिलो के जज़्बात, युवाओं ने पेश की शानदार प्रस्तुतियाँ : मुकेश माधवानी

उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित ‘ओपन माइक जज़्बात’ का सीज़न 2.0 अशोका पैलेस स्थित मधुश्री सभागार में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन बीसीआई युवा, द सोलफुल टेल्स तथा उदयपुर गज़ेट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के अनेक युवा कवियों, गायकों और कलाकारों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ऊर्जावान अंदाज़ में संयुक्ता मालवीय और प्रिंस पंचाल ने किया। मंच पर उपस्थित दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि कलाकार के रूप में प्राची जैन और किरण जोशी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को भावनाओं और जज़्बातों से भर दिया। उनकी कविताओं और अभिव्यक्तियों को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में शहर के उभरते कलाकारों ने कविता, कहानी, शायरी और संगीत के रंग बिखेरे।

प्रतिभागियों में शामिल रहे —
डेड शॉट, कविश कोठारी, शशांक जैन, एडवोकेट दीपिका राठौर, संजय व्यास, दक्षल कुमार व्यास, कविता लोहार, अरविंद सिंह चौहान, पूजा लोहार, देवेंद्र सोलंकी, साक्षी जोशी, विशाल यादव, धैर्य बोरडिया, जीनीया चौधरी, गगन वैष्णव, हेतल पंवार, अयान जांगीर, असद खान, गौरव जोया, कोमल सैनी, मनीष गदरी, सूफी फरहान, अमृता बोकाड़िया, देवयांग परिहार, रोशन लोहार, यश, भाव्या सोधा, सूरू, निहारिका जैन, मनीष मेनारिया, शुभम जैन, मनोज मेनारिया सहित कई युवा कलाकार।
बीसीआई युवा और द सोलफुल टेल्स के अध्यक्ष दिग्विजय ने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर देते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और पहचान को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे ही सृजनात्मक आयोजनों की घोषणा की। उदयपुर गज़ेट्स के विपुल शर्मा ने बताया की ‘ओपन माइक जज़्बात 2.0 ‘ने एक बार फिर यह साबित किया कि उदयपुर की युवा पीढ़ी कला, साहित्य और संगीत के प्रति गहरी संवेदनशीलता और जुनून रखती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!