डीएसटी और टीडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो टैंक जब्त
उदयपुर, 27 अक्टूबर: टीडी थाना पुलिस और डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमिगत टैंक पर पेट्रोल पम्प मशीन लगाकर बायोडीजल बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। मौके से दो बायोडीजल भरे टैंक भी जब्त किए गए।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसपी ग्रामीण गोपाल स्वरुप मेवाड़ा और डिप्टी सूर्यवीरसिंह के सुपरविजन में डिप्टी महिपालसिंह और टीडी थानाधिकारी देवेंद्रसिंह की टीम रामदेव होटल के पास पहुंची। जांच में पाया गया कि भूमिगत टैंक पर पेट्रोल पम्प मशीन लगाई गई थी और वाहनों में बायोडीजल भरा जा रहा था। मशीन के दोनों तरफ अमाउंट, रेट और मात्रा की डिस्प्ले लगी हुई थी।
टीम ने पेट्रोलियम पदार्थ को भूमिगत टैंक से बाहर निकालकर दो लोहे के ड्रमों में भरा, जिनमें प्रत्येक में 220 लीटर बायोडीजल था। आरोपी नवीन प्रकाश पुत्र मोहनलाल, निवासी बनोडा थाना सलुम्बर ने पूछताछ में बताया कि वह बायोडीजल दस्तक कम्पनी से लाकर अवैध रूप से बेच रहा था।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह दंडनीय अपराध है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बिक्री पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।
