डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सपरिवार राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की, पारस्परिक पारिवारिक संबंधों पर चर्चा की

उदयपुर. मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दीपावली पर मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने सुपुत्र हरिराज सिंह मेवाड़, सुपुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ और प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ के साथ राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया व उनकी पत्नी अनिता कटारिया से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात कर पारस्परिक पारिवारिक संबंधों पर एक-दूसरे के बीच विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. लक्ष्यराज सिंह और राज्यपाल कटारिया ने परस्पर दीपावली की शुभकामनाएँ संप्रेषित कीं। कटारिया ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह को उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने की बधाई दी। कटारिया ने दिवंगत श्रीजी हुज़ूर अरविंद सिंह मेवाड़ से जुड़े मार्मिक स्मरण भी सुनाए और उनके मजबूत पारिवारिक संबंधों पर चर्चा की।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!