हत्या की साजिश रचने वाला वांटेड बदमाश गिरफ्तार

—अवैध हथियारों के सौदे और गैंगवार की साजिश में था शामिल, कई गंभीर मामलों में वांछित
उदयपुर, 2 अक्टूबर : उदयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों और संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वांटेड बदमाश हसन खान उर्फ हसु को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हसन खान लंबे समय से हत्या और मारपीट जैसे मामलों में फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। इसी दौरान जुलाई 2025 में मोहम्मद ताहिर नामक आरोपी को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया था। पूछताछ में सामने आया कि हथियार हसन खान की मार्फत खरीदे गए थे और दोनों एक गैंग बनाकर विरोधियों की हत्या की योजना बना रहे थे।

लंबे प्रयासों के बाद पुलिस ने बुधवार को हसन खान उर्फ हसु को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार हसन खान और उसका साथी ताहिर अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। उनके पास से अवैध पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए थे। पहले ताहिर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था और अब हसन खान को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई से सविना थाना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह पर बड़ी चोट की है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!