उदयपुर। प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी बंगाली काली बारी सोसायटी हिरणमगरी द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 6 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव 27 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे।
सोसायटी अध्यक्ष डाॅ.दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि सोसायटी द्वारा विगत 34 वर्षो से यह उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष 27 सितम्बर पंचमी को सांय बोधन होगा। 28 को प्रातः छष्ठी पूजा,कल्पसूत्र एवं आमंत्रण अधिवास आदि अनुष्ठान होंगे एवं शाम को आरती होगी। 29 सितम्बर महासप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश,महासप्तमी पूजा,पुष्पांजली,भोग एवं संध्या आरती होगी।
उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर महाअष्टमी को महाअष्टमी पूजा,पुष्पांजली, भोग,दोपहर को 1 बजकर इक्कीस मिनिट पर विशेष संधि पूजा का आयोजन किया जायेगा। 1 अक्टूबर नवमी को महानवमी पूजा,पूष्पांजली, भोग, होम एवं संध्या आरती होगी। डाॅ. चक्रवर्ती ने बताया कि 2 अम्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर दीप दर्पण विसर्जन, अपराजिता पूजा के पश्चात समाज की महिलायें सिंदुर खेलेगी और तत्पश्चात जुलूस के रूप में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। उपरोक्त सभी दिन शाम को संास्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
6 दिवसीय दुर्गा पुजा महोत्सव आज से
