उदयपुर को मिला वेटलैण्ड शहर का प्रमाण पत्र

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रदान किया सर्टिफिकेट
अतिवृष्टि के कारण कलक्टर नहीं गए दिल्ली, अलवर कलक्टर ने ग्रहण किया प्रमाण पत्र
उदयपुर, 9 सितम्बर। रामसर कंर्वेशन की ओर से वेटलैण्ड शहरों की सूची में शामिल उदयपुर को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने उदयपुर और इंदौर शहरों को रामसर कंर्वेशन की ओर से जारी प्रमाण पत्र प्रदान किए।

उल्लेखनीय है कि हाल ही रामसर कंर्वेशन ने देश के उदयपुर और इंदौर शहरों को वैश्विक स्तर पर वेटलैण्ड सिटी के रूप में दर्ज करने की घोषणा की थी। रामसर कंर्वेषन ऑन वेटलैण्ड की ओर से 23 से 31 जुलाई 2025 तक जिम्बाम्वे में आयोजित कॉप-15 कांफ्रेन्स में विश्व भर में नव घोषित 31 वेटलैण्ड सिटी को सर्टिफिकेट और अधिस्वीकरण पत्र जारी किए गए थे। इसी क्रम में 9 सितम्बर को पर्यावरण भवन नई दिल्ली में समारोहपूर्वक उक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उदयपुर जिले में अतिवृष्टि के हालातों के मद्देनजर नगर निगम उदयपुर के प्रशासक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए नई दिल्ली नहीं गए। उनके बिहाफ पर अलवर कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!