उदयपुर, 16 अगस्त : जिले की पानरवा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 20 व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। डीएसटी प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू, पानरवा थानाधिकारी धनपत सिंह व झाड़ोल थानाधिकारी फैलीराम की संयुक्त टीम ने आसूचना के आधार पर अम्बासा गांव के जंगल में बने एक मकान पर दबिश दी। मौके पर मकान का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया गया तो 20 लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए मिले। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 2 लाख 47 हजार 100 रुपये नकद, ताश के पत्ते, एक इनोवा कार और उसके अंदर रखी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पानरवा में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुजरात और राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोग शामिल हैं, जिनमें प्रजापति अमृत भाई, सुरेंद्र, मोहिन, रमन, भोगीलाल, फिरोज भाई, कानु भाई, मनु भाई, यूसुफ भाई, इमरान भाई, दिनेश, राजेन्द्र भाई, दीपक भाई, अब्बास भाई, राजेन्द्र कुमार, सोहेल भाई, हिमांशु भाई, जयपाल सिंह, मफा और साबिर खान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा यह जांच की जा रही है कि इतने बड़े स्तर पर जुआ संचालित करने के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस की सराहना की जा रही है।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर वीडियो डालने वाला युवक गिरफ्तार
उदयपुर, 16 अगस्त : बाघपुरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर बदमाशी का वीडियो अपलोड कर आमजन में भय फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लोकेश पुत्र सरदारमल निवासी मांसीगपुरा थाना बाघपुरा के रूप में हुई है। वह 001 गैंग का सक्रिय सदस्य है और इंस्टाग्राम आईडी से हथियारबाजी और धमकाने वाले वीडियो डालकर आमजन को डराने व अपने गैंग का वर्चस्व दिखाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर बाघपुरा पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर डर फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने चाकू हमले का आरोपी किया गिरफ्तार
उदयपुर, 16 अगस्त : थाना डबोक पुलिस ने चाकू से हमला कर युवक को गंभीर घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण 10 अगस्त को सामने आया था, जब मोनू निवासी भैसडाकला बीचबचाव करने पहुंचा तो आगडोडिया गांव के आरोपी रूपलाल ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर पुलिस टीम ने तकनीकी व आसूचना सहयोग से आरोपी को भैसडाकला जंगल से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच फ्री-फायर गेम में 300 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी रूपलाल फरार हो गया था, जिसे टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू की।