उदयपुर, 16 अगस्त : थाना घासा पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टलनुमा लाईटर गन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर गठित टीम ने इन आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों में देवेंद्र (23) निवासी देलवाड़ा, नितेश (22) निवासी राजसमंद, अंबालाल उर्फ चंदु (19) और पुष्करलाल (21) शामिल हैं। आरोपी हथियारनुमा लाईटर गन लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे जिससे आमजन में भय फैल रहा था। पुलिस ने बताया कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सोशल मीडिया की निगरानी लगातार की जा रही है। चारों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंस्टाग्राम पर हथियारों के वीडियो डालने वाले 4 युवक गिरफ्तार
