उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के बड़गांव थानांतर्गत जमीन का स्वामित्व व आधिपत्य बताते हुए अन्य का फोटो लगाकर फर्जी विक्रय पत्र तैयार करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शोभागपुरा स्थित चारभुजा मंदिर के पास रहने वाले कन्ना डांगी पुत्र भेरा डांगी ने बड़गांव थाने में गुलाबेश्वर मार्ग खटीकवाड़ा निवासी किशनलाल चौहान, शोभागपुरा निवासी रतन डांगी पुत्र मांगीलाल व अम्बामाता स्कीम निवासी भरत खटीक पुत्र चमनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कन्ना डांगी ने बताया कि उसके द्वारा 25 वर्ष पूर्व बेची गई जमीन का आरोपियों द्वारा अन्य व्यक्ति को स्वामी आधिपत्य बताकर एक फर्जी विक्रय पत्र उप पंजीयन कार्यालय बड़गांव में निष्पादित करवा दिया गया। उक्त विक्रय पत्र में अन्य किसी व्यक्ति के फोटो लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाई ने दूसरी महिला को खड़ा कर बनवा दी रजिस्ट्री, मामला दर्ज
उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के बड़गांव थानांतर्गत उप पंजीयन कार्यालय में अन्य महिला को खड़ा करके उसके हिस्से की जमीन रजिस्ट्री करवाने के मामले में उसके भाई सहित छह जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अनुसार डाकन कोटड़ा स्थित धोल की पाटी निवासी डालीबाई पुत्री खुला पत्नी चुन्नीलाल भील ने धोल की पाटी के ही रहने वाले अपने भाई दुला भील सहित छह जनों के खिलाफ उसके हिस्से की संपत्ति के संबंध में उसकी जगह अन्य महिला को खड़ा करके फर्जी व कूटरचित मुख्तियार नामा निष्पादित कराकर उप पंजीयक प्रथम कार्यालय के यहां रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूने मकान से जेवरात व नगदी चोरी
उदयपुर, 10 अगस्त। जिले के पाटिया थानांतर्गत उपला फला गांव में सूने मकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार उफला फला गांव झांझरी निवासी हिम्मत लाल कलाल पुत्र कुरीचंद ने थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि 8 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायजेब व पेटी में रखे करीब 2500 रुपए व सिक्के चुरा ले गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
2.74 ग्राम एमडीएमए के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 10 अगस्त। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी जोधपुर जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार प्रतापनगर थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय टीम ने बीती मध्यरात्रि में चारपहिया वाहन में सवार जोधपुर जिले के शेरगढ़ थानांतर्गत बतना अमृतनगर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र महेश सिंह राजपूत, श्रवण सिंह व महेंद्र पटेल को रोक कर पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ जो कुल 2.74 ग्राम पाया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/25 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।