पंचाल समाज खड़क चोखला द्वारा खेरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

खेरवाड़ा, पंचाल समाज खड़क की ओर से उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा किरण पाल को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एव मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बिछीवाड़ा निवासी सुरेश पंचाल की पुलिस थाना ऋषभदेव में पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो गई। मृतक पर चोरी की सामग्री खरीदने का केवल संदेह था, जिसकी पुष्टि न होने बावजूद उन्हें बिना वैधानिक प्रकिया के हिरासत में लिया गया एवं क्रूर अपमानजनक एवं अनावश्यक बल प्रयोग करने से मृत्यु हो गई। जिस पर समाजजन द्वारा स्पष्ट न्यायिक जांच एवं परिवार जनों को उचित न्याय एवं सहायता हेतु ज्ञापित किया। इस मौके पर 14 चोखला पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंचाल, खड़क चोखला अध्यक्ष धनजीभाई, खड़क चोखला उपाध्यक्ष अश्विन पंचाल, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी चंपालाल, भूधर पंचाल समाज अध्यक्ष चेतनलाल पंचाल, 14 चोखला पूर्व उपाध्यक्ष देवीलाल, सदस्य गणेश, चेतनलाल पंचाल चितरीया, पंचाल समाज के कई अग्रणी एव मातृशक्ति उपस्थित रहे !

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!