भैंस चोरी मामले में पांच गिरफ्तार

उदयपुर, 5 अगस्त : फतहनगर थाना क्षेत्र के कुचोली गांव से भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी गणेशलाल ने 24 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि उसकी दो भैंसें किसी ने चोरी कर ली हैं। जांच में सामने आया कि 29 जून की रात अज्ञात चोर कुचोली के कुम्हारों के कुएं के पास बने बाड़े से भैंसें खोलकर ले गए थे।
थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को मावली उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश, चेतन उर्फ शैतान, शंकर सिंह, आसु उर्फ आशीष और शेर खान उर्फ शेरू शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना शेर खान ऐसे युवकों को साथ मिलाता है जो नशे के आदी हैं। ये लोग दिन में गांवों में घूमकर सुनसान बाड़ों की रेकी करते और रात में भैंसें चोरी कर लेते। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और दोनों भैंसें बरामद कर ली हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!