विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ के नेतृत्व में स्वच्छता के क्षेत्र में रचा गया नया कीर्तिमान
नाथद्वारा 17 जुलाई। विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ के नेतृत्व में स्वच्छता के क्षेत्र में नाथद्वारा ने एक बार फिर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राजस्थान की समस्त 156 नगर पालिकाओं में नाथद्वारा नगर पालिका ने 8510 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही नाथद्वारा ने राज्य स्तर पर समस्त नगर निकायों (परिषद, निगम, पालिका) में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ समस्त टीम, अधिकारियों, सफाई कर्मियों एवं जागरूक नागरिकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान नाथद्वारा की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता और जनभागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है।
पालिका आयुक्त श्री सौरभ जिंदल ने बताया कि इस सफलता के पीछे प्रशासन के सतत, संगठित और नवाचारी प्रयासों की बड़ी भूमिका रही। स्वच्छता को व्यवहार में लाने के लिए पालिका द्वारा विभिन्न नवाचारों को लागू किया गया, जिनमें RFID युक्त डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली, शहरभर में ट्विन-बिन की व्यवस्था, सफाई मित्रों का सम्मान, और नियमित निगरानी एवं मूल्यांकन प्रणाली प्रमुख हैं। इसके साथ ही नाथद्वारा शहर में समय-समय पर व्यापक सफाई अभियान, स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी नाथद्वारा इसी तरह स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक आदर्श नगर के रूप में अपनी पहचान बनाए रखेगा।