रन फॉर एन्वायरमेंट के साथ बढ़ाए प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर से कदम

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से हुआ आयोजन
प्लास्टिक बोतल वेडिंग मशीन एप लांच
ईको फेण्डली उत्पादों की प्रदर्शनी
उदयपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत गुरूवार सुबह उदयपुरवासियों ने रन फॉर एन्वायरमेंट मैराथन में भाग लेकर प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाए। जिला प्रशासन और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में तकरीबन 2500 लोगों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प प्रदर्शित किया।

रन फॉर एन्वायरमेंट का आगाज शिल्पग्राम मार्ग स्थित होटल ग्रैंड व्हैंगम से हुआ। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन रानी रोड होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची। इस दौरान पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के नारों के साथ जनजागरण का संदेश दिया। अतिथियों ने उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें पर चर्चा करते हुए अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग न करने का संकल्प लिया गया।

विधायक मीणा ने किया एप लांच
मैराथन के बाद आयोजित मंचीय कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी बतौर अतिथि शामिल हुए। श्री मीणा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक मुक्ति पर जोर दिया। साथ उन्होंने प्लास्टिक बोतल वेडिंग मशीन एप लांच किया। इससे प्लास्टिक बोतल की रि-साइकिलिंग की जा सकेगी।

ईको फ्रेण्डली उत्पादों का प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से ईको फ्रेण्डली उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ ही सजावटी सामग्री आदि भी शामिल थे। अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इस प्रकार के प्रयासों को पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी बताया।

कपड़े के बैग, सीड बॉल व पौधों का वितरण
प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी पायल पंचौली ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को कपड़े से बने बैग, सीड बॉल तथा तुलसी के पौधों का वितरित किए गए। साथ ही, सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!