मेवाड़़ राजपरिवार के श्रीजी डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने इन्डस्ट्रीज के लिये 5 फोरचुनर गाड़ियां की लॉन्च
उदयपुर। विश्व में पर्यटन एवं हॉस्पीटेलिटी क्षेत्र में एक मुकाम बना चुके उदयपुर के लिये आज उस समय एक ओर नया अध्याय जुड़ा जब मेवाड़ राजपरिवार के श्रीजी डॉ.लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस स्थित त्रिपोलिया पर धानी टूर्स की ओर से इवेन्ट लॉजिस्टिक इन्डस्ट्रीज के लिये टोयोटा की 5 फोरचुनर गाड़ियंा को पर्दा हटाकर लान्च किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उदयपुर अब देश-विदेश के राजनेताओं, शाही शादियों, इवेन्ट कम्पनियों व नामी गिरामी कम्पनियों के लिये पहली पसन्द बन गया है। ऐसे में उनके लिये लक्ज़री गाड़ियों की आवश्यकता महसूस की जाती है,लेकिन धानी टूर्स ने उनके लिये एक साथ 5 फोरचुनर गाड़ियंा उपलब्ध कराने से वह कमी काफी हद तक दूर हो जायेगी। इसके लिये उन्होंने धानी टूर्स को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
धानी टूर्स के निदेशक मयंक करनपुरिया ने बताया कि शहर में पर्यटन क्षेत्र को नई उंचाईयों पर ले जाने वाले मेवाड़ राजपरिवार के योगदान को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर 13 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्यरत धानी टूर्स राज्य की ऐसी पहली ट्रेवल एजेन्सी बन गयी है जिन्होनें एनआरआई सहित देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिये एक साथ टोयोटा की 5 फोरचुनर गाड़ियंा उपलब्ध करायी है। इससे अब शाही शादियों सहित विभिन्न प्रकार के बड़े आयोजनों के लिये बाहर से इस प्रकार लक्ज़री गाड़ि़यां नहीं मंगवानी पड़ेगी। बड़े आयोजनों के लिये सभी पर्यटक लक्जरी गाड़ि़यों की मांग करते है। शाही शादियों में भी लक्जरी गाड़ियों की मंाग बढ़़ती जा रही है। उनकी मांग को पूरा करने के लिये फोरचुनर गाड़ियों को लॉन्च किया गया।  
इस अवसर पर यशवन्त आंचलिया,अभिषेक संचेती,इवेन्ट इन्डस्ट्रीज, से जुड़े गणमान्य नागरिक,मुकेश माधवानी, ज्ञानचन्द करनपुरिया,मयंक करनपुरिया, रोहन चतुर ,शैलेष पोरवाल,अंजली सुराणा, अंकिता सुराणा,दिव्यत दोशी, विनय कोठारी, टोयोटा से विनयदीप, तनय गोयनका,सौरभ कोठारी, समस्त जीतो परिवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मयंक करनपुरिया ने बताया कि धानी टूर्स के पास अभी विभिन्न कम्पनियों की 57 गाड़िया है जिनमें फोर्स की अरबेनिया, टोयोटा की हाईबिड गा़िड़यंा शामिल है। पर्यटकों में एनआरआई की सबसे पसन्दीदा फोरचुनर गाड़ि़यंा रहती है।  
इवेन्ट लॉजिस्टिक इन्डस्ट्रीज में धानी टूर्स की ओर से लक्ज़री गाड़ियों के आने से आयेगा बूम
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                