उदयपुर 18 मई, धर्मोत्सव समिति उदयपुर द्वारा आषाढ सुदी द्वीतिय,27 जून 2025 को जगदीश मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के लिए धर्मोत्सव समिति रथ समिति एवं पुजारी परिषद के साथ बैठक हुई जिसमे रथ यात्रा के मार्ग को लेकर जो अटकलें थी उस पर विराम लगाते हुए तीनों समितियों के पदाधिकारीयों ने रथ यात्रा का मार्ग पुराने मार्ग पर ही रखने का सर्व समिति से निर्णय लिया, सिर्फ इसमें बदलाव यह रहेगा रथ यात्रा अस्थल मंदिर से होती हुई सूरजपोल चौराहे का चक्कर लगाकर पुनः अस्थल मंदिर होते हुए आर एम वी रोड होते हुए आगे बढ़ेगी
समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि रथ यात्रा के नए मार्ग और पुराने मार्ग को लेकर जो अटकलें लग रही थी उन अटकलो पर विराम लगाते हुए धर्मोत्सव समिति,रथ समिति एवं पुजारी परिषद की संयुक्त रूप से बैठक हुई तथा यह निर्णय लिया गया की रथ यात्रा का मार्ग शहर का अंदरूनी मार्ग ही रहेगा रथ यात्रा दोपहर 3:00 बजे जगदीश चौक से रवाना होकर घंटाघर बड़ा बाजार भड़भुजा घाटी तीज का चौक धान मंडी लखारा चौक मार्शल चौराहा झिनिरेत अस्थल मंदिर सूरजपोल चौराहा होते हुए पुनः अस्थल मंदिरहोते हुए आरएमवी रोड काला जी गोरा जी, रंग निवास भटियाणी चोहटा होते हुई जगदीश चौक पहुंचेंगी. सिर्फ बदलाव अस्थल मंदिर से सूरजपोल चौराहा होते हुए पुनः अस्थल मंदिर होते हुए आगे बढ़ेगी. रात्रि 11:00 बजे आरती का होंगी..
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की रथ यात्रा की भव्यता एवं धार्मिक परंपरा अनुसार समाज के सभी संगठन संभाग के प्रमुख साधु संतों को एवं मठ के प्रमुख गादी पत्तियों को,भक्तों को निमंत्रण दिया जाएगा.
इस बार रथ यात्रा में बड़ी गाड़ियों की झांकियां को सम्मिलित नहीं किया जाएगा.बैठक में दिनेश मकवाना राजेंद्र श्रीमाली घनश्याम चावला धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व पार्षद कुलदीप जोशी सुरेंद्र सिंह गहलोत कार्तिक निलेश, हेमेंद्र पुजारी आदि उपस्थित थे