उदयपुर, 13 मई : माण्डवा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बंदूक बरामद की है। 3 मई को बोरली निवासी होमाराम ने रिपोर्ट दी थी कि उसके बेटे बसुरा पर गांव के भुताराम पुत्र घुलाराम व धुलाराम पुत्र थावरा ने साथियों के साथ हमला कर टोपीदार बंदूक से गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
ट्यूबवेल चोर गिरफ्तार, मोटर-केबल व जीप बरामद
उदयपुर, 13 मई : जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने ट्यूबवेल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 8 मई की रात गोगुन्दा टोल नाके के पास हुई, जहां अज्ञात चोरों ने मोहनलाल पुत्र तुलसीराम तेली निवासी गोगुन्दा के खेत से ट्यूबवेल की मोटर, 350 फीट केबल, 350 फीट रस्सा व अन्य सामान चोरी कर जीप में भरकर फरार हो गए थे। पुलिस ने जीप का करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले।
थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर चम्पा उर्फ चम्पाराम पुत्र हाकला निवासी चाम्बुआ थाना बेकरिया को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त जीप बरामद कर ली। आरोपी रात में ट्यूबवेल व कुओं की रेकी कर मोटर व केबल चुराता था। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
