उदयपुर में थाना हिरणमगरी पुलिस की कार्रवाई : 
• दोनों आरोपी 02 दिन के पुलिस रिमांड पर
• दोनों आरोपी 02 दिन के पुलिस रिमांड पर
उदयपुर  11 मई। उदयपुर जिले की थाना हिरणमगरी पुलिस ने 7-8 मई की रात आदर्शनगर दक्षिणी सुन्दरवास निवासी महिला अधिवक्ता के घर के बाहर खड़ी कारों में आग लगाने वाले 02 आरोपियों हिस्ट्रीशीटर
संजय शर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्याम लाल शर्मा निवासी दक्षिणी सुन्दरवास व मिथुन माली उर्फ रामचंद्र पुत्र पुष्कर माली निवासी वर्धमान नगर, उत्तरी सुन्दरवास थाना प्रतापनगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश के 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि महिला अधिकारी नीता जैन पत्नी सुनील जैन निवासी आदर्शनगर दक्षिणी सुन्दरवास थाना प्रतापनगर ने रिपोर्ट दी थी कि 07 व 08 मई की मध्य रात हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा उर्फ छोटू, मिथुन माली उर्फ रामचंद्र व अन्य ने उसके घर के बाहर खड़ी दो कारों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। रिपोर्ट पर थाना प्रतापनगर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी गोयल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा एवं सीओ पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी़ के नेतृत्व में थाना हिरणमगरी व थाना प्रतापनगर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
आरोपी उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। जिस पर गठित टीम द्वारा आसूचना, सीसीटीवी कैमरा व अन्य तकनीकी सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्तों हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा उर्फ छोटू व मिथुन माली उर्फ रामचंद्र को तलाश कर पुछताछ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाईक भी जब्त की है। दोनों अभियुक्त 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है। जिनसे प्रकरण में अन्य व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                