पत्नी पर चाकू से हमला करने वाला पति गिरफ्तार

उदयपुर, 6 मई : जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रेमी बाई पत्नी प्रभूलाल निवासी कोचला फला लखूम्बरा ने 13 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे उसका पति प्रभूलाल पुत्र वर्दीचंद शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज कर झगड़ा करने लगा। उसने चाकू से प्रेमी बाई पर हमला कर दिया, जिससे उसके नाक, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। प्रेमी बाई ने बताया कि उसके पति ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और उसे जान का खतरा है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने टीम के साथ तकनीकी सहयोग व मुखबिर की सूचना से आरोपी प्रभूलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर उपकारागृह कोटड़ा जिला उदयपुर भेजा गया।

पत्नी से मारपीट कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार : जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्नी से मारपीट कर फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आशा पत्नी दिनेश निवासी कितावतो का वास गडला ने अपने पति दिनेश पुत्र बदाजी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आशा ने बताया कि 23 मार्च की रात वह अपने तीन बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तभी उसका पति दिनेश शराब के नशे में आया और दरवाजा बंद कर जलती लकड़ी से उसके साथ मारपीट की। इस हमले में आशा के दोनों हाथ और पीठ झुलस गए। परिजनों ने उसे पानरवा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया। मामले में ओगणा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!