सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर, 6 मई : गोगुन्दा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो और प्रमोट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

तकनीकी निगरानी के आधार पर गौरव पुत्र उमेश निवासी सेमटाल थाना गोगुन्दा को इंस्टाग्राम पर कुख्यात गैंगस्टर दिलीप नाथ की गैंग के बदमाश ‘जग्गु दादा’ को फॉलो और लाइक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!