21 लाख से अधिक का हिसाब, सात मोबाइल, एक लेपटॉप, एक टेबलेट सहित 49500 नगद रुपये जब्त
चित्तोड़गढ़ , 05 मई। चित्तोड़गढ़ जिले की सीओ ऑफिस की टीम व कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों इमरान काजी पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी छिपा मोहल्ला देहली गेट, विपिन जैन पुत्र अमर सिंह निवासी भावगढ़ जिला मंदसौर हाल बड़ा बाजार उदयपुर एवं दीपेश कोठारी पुत्र दिलीप निवासी नॉर्थ आयड़ उदयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो आईफोन सहित सात मोबाइल, एक लेपटॉप, एक टेबलेट व 49500 नगद रुपये जब्त किये हैं। उनके पास मिले उपकरणों व दस्तावेजो से 21 लाख से अधिक रुपये का हिसाब मिला है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सीओ कार्यालय के एएसआई प्रवीण सिंह को सूचना मिली कि शहर के छिपा मोहल्ला स्थित इमरान काजी के मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में तीन लोग मिलकर आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच में पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं।
सूचना पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली भवानी सिंह के सुपरविजन में एएसआई प्रवीण सिंह, देवीलाल सेन, कांस्टेबल राजमल व मनोहर सिंह इमरान काजी के मकान पहुंचे। जहां पहली मंजिल पर बने कमरे में इमरान काजी के साथ विपिन जैन व दीपेश कोठारी मिले। मिले। मोबाइल एवं लैपटॉप पर आईपीएल T20 क्रिकेट मैच में चल रहे राजस्थान रॉयल एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे क्रिकेट मैच के स्कोर को मोबाइल फोन पर क्रिकेट एक्सचेंज नामक एप्लीकेशन पर चलाना पाया गया।
लोगों से ऑनलाइन जुड़कर आईपीएल पर सट्टा खिला स्वयं के मोबाइल पर ग्राहकों के फोन आने पर उक्त हिसाब को सादे कागज पर लिखते पाए गए। आरोपी इमरान काजी, विपिन जैन पर दीपेश कोठारी द्वारा आईपीएल पर सट्टा खिलाना पाए जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो आईफोन मोबाइल सहित 7 मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, एक टैबलेट, एयरटेल कंपनी का वाई फाई, 49500 रूपये नगद व करीब 21 लाख 50 हजार रुपये का लिखा हुआ हिसाब मिला।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                