’पर्यावरण संरक्षण से ही होगा जीवन सुरक्षित – पाण्डे

पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम
उदयपुर, 22 अप्रेल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर की ओर से मंगलवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जिला संगठन आयुक्त श्रीमान सुरेंद्र कुमार पाण्डे के सानिध्य में द स्कॉलर्स एरिना सीनियर सैकेंडरी स्कूल आरकेपुरम में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय के लगभग 125 स्काउट व गाइड शामिल हुए।
यूनिट लीडर व ट्रेनिंग काउंसलर डॉ भगवती लाल साहु से ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में मंडल मुख्यालय के सुरेंद्र कुमार पाण्डे का प्रिंसिपल डॉ माया त्रिवेदी व सुश्री विदुषी जैन ने स्वागत किया। जिला संगठन आयुक्त श्री पाण्डे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही जीवन सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में स्काउट व गाइड के विद्यार्थियों को समझाया तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने के उपाय बताए। उन्होंने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी देते हुए अधिकाधिक पौधे लाने पर जोर दिया। भीषण गर्मी में मूक पशु पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र और परिंडा अभियान, ठंडे पानी की प्याऊ लगाने आदि विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!