उदयपुर। पुष्टिमार्ग के प्रणेता श्री वल्लभाचार्य महाप्रभु का प्राकट्योत्सव 24 अप्रैल को उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। उत्सव को लेकर संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद की बैठक में इसे भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
परिषद के अध्यक्ष भुवनेश भाई शाह ने बताया कि प्राकट्योत्सव पर 24 अप्रैल को श्रीनाथजी की हवेली से भोग आरती दर्शन पश्चात शाम साढे पांच बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जयंतीलाल पारीख ने शोभायात्रा को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में एक हाथी, 3 घोड़े, दो बग्गी दो बैंड शामिल होंगे। शोभायात्रा में श्रीनाथजी की हवेली से जड़ियों की ओल घंटाघर बड़ाबाजार भड़भुजा घाटी तीज का चौक अस्थल मंदिर खेराड़ीवाड़ा होते हुए पुनः श्रीनाथजी मंदिर पहुंचगी। बैठक में परिषद के संरक्षक हेमंत चौहान, सचिव सुनील पारख कोषाध्यक्ष लालजी साहू, राजेश बी मेहता, राकेश पारीख, ललित पारख आदि उपस्थित थे।
श्री वल्लभाचार्य महाप्रभु का प्राकट्योत्सव 24 अप्रैल को उल्लासपूर्वक मनाएंगे
