उदयपुर, 17 अप्रैल : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक को बुरी तरह पीट डाला। पीड़ित प्रकाश साहू निवासी घंटाघर ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि वह 15 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे फास्ट फूड की दुकान पर खड़ा था। तभी सोनू गांछी का लड़का लक्की, अजय और विनोद गांछी तथा एक अन्य युवक वहां पहुंचे। उनके हाथ में बीयर की बोतल और पाइप थे। आरोपियों आते ही युवक पर हमला कर दिया। प्रकाश ने बचने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और कपड़े फाड़ दिए। लोगों ने बीच-बचाव किया तो सभी आरोपी भाग गए। बताया जा रहा है कि प्रकाश ने पहले ही इन लोगों के खिलाफ धानमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी थी, इसी रंजिश के चलते उन्होंने यह हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंजिश के चलते युवक को पीटा
