चित्तौड़गढ़ जिले में थाना मंगलवाड पुलिस की कार्रवाई 
चित्तौड़गढ़, 08 अप्रैल। चित्तौड़गढ़ जिले की थाना मंगलवाड पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में पल्सर बाईक पर सवार दो व्यक्तियों कमलेश पाटीदार पुत्र नारायण लाल (28) निवासी नंगावली थाना मंगलवाड व जसकरण चारण पुत्र मंगलदान (43) निवासी गुंगा थाना शिव बाड़मेर के कब्जे से 05 किलो 625 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ मंगलवाड भगवान लाल मय टीम एएसआई प्रेमशंकर, कांस्टेबल राकेश कुमार, श्रीभान व चन्द्रशेखर द्वारा नारायण पुरा टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी की गई थी।
नाकाबन्दी के दौरान मंगलवाड की तरफ से एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल, जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए नजर आये। पुलिस को देख यूटर्न कर भागने लगे। जिनका पीछा कर ईंडरा गाँव से पहले घेर कर पकड़ा गया। के सामने से कच्चे रास्ते से होकर इंडरा पहुंच घेरा देकर पकडा। तलाशी में इनके पास मिले बैग से 05 किलो 625 ग्राम अवैध अफीम मिली।
अफीम व पल्सर बाईक जब्त कर आरोपी कमलेश पाटीदार व जसकरण चारण को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना मंगलवाड़ पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                