मजदूर किसान हक संगठन सम्मेलन

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, देश की हर पंचायत में कम से कम 1000 असंगठित मजदूर हैं तथा खेरवाड़ा, नयागांव और केसरियाजी की 100 पंचायतो में एक लाख से अधिक असंगठित मजदूर है जिनको संगठित करने पर जोर लगाया जाएगा और आगामी मई दिवस पर खेरवाड़ा में जंगी जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। यह विचार मजदूर किसान हक संगठन के चौथे सम्मेलन में बोलते हुए मुख्य अतिथि डी.एस. पालीवाल ने व्यक्त किए कहा कि सभी तरह के मजदूरों को हथियारों की होड़ का विरोध करना है तथा विश्व शांति के लिए पहल करनी है।
    सम्मेलन को जनवादी मजदूर यूनियन के जिला सचिव जयंतीलाल मीणा, जागरूक युवा एवं विद्यार्थी संगठन के लोकेश भील, कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति के नाना भगत तथा जलदाय कर्मचारी कुरी लाल ने विचार व्यक्त किये।
    सम्मेलन में मजदूर किसान हक संगठन के सचिव शांतिलाल डामोर ने 1 साल की रिपोर्ट पेश की तथा कमजोरियों के लिए आत्मा आलोचना की तथा वर्ष भर का हिसाब किताब पेश किया। सम्मेलन में फेज का गीत “हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे” भी सुनाया तथा अन्त में मजदूर किसान हक संगठन के अध्यक्ष नाना भाई ने जोर-शोर से मई दिवस मनाने का आह्वान किया और धन्यवाद की रस्म अदा की। सम्मेलन में खेरवाड़ा, केसरियाजी व नयागांव के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!