प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, तहसील खेरवाड़ा के पटेल वाड़ा, ककलवाड़ा एवं पाड़ेला फला के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई को नवीन राजस्व ग्राम के गठन हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि तीन फलों पटेलवाड़ा ककलवाड़ा एवं पाड़ेला फला की कुल जनसंख्या 545 है। राजस्व ग्राम नहीं होने से यहां के ग्रामीण सरकारी कार्यों की स्वीकृति की सुविधाओं से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। यदि तीनों फलों को मिलाकर नया राजस्व ग्राम गठित किया जाता है तो ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का विधिवत लाभ प्राप्त हो सकेगा। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि नए राजस्व ग्राम का नामकरण सरदार नगर रखा जाए। यदि नए राजस्व ग्राम का गठन किया जाता है तो गांव का विकास सुचारू रूप से हो सकेगा एवं ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। ज्ञापन प्रस्तुत करने में संजय, संदीप, शांतिलाल, राजेश, उमेश, सुनील, अनिल, महेश आदि समाज के युवा मौजूद रहे।
नवीन राजस्व ग्राम गठन हेतु एसडीएम को दिया ज्ञापन
