दुकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी का खुलासा, 02 महिला आरोपी गिरफ्तार, जेवरात बरामद

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, थाना बावलवाडा में 08.01.2025 को अमित कुमार जैन पिता बद्रीलाल जैन उम्र 42 निवासी बावलवाडा ने प्रकरण दर्ज कराया था कि दिनांक 07.01.2025 को समय करीब शाम 5.25 पीएम पर वह दुकान जो सागवाडा (पाल) में स्थित है को बन्द करके खैरवाडा चला गया। रात के समय कोई अज्ञात दुकान में प्रवेश कर करीबन 12 किलो के आस-पास चांदी के जेवरात, लगभग 120 से 150 ग्राम सोने के जेवरात व करीब तीस हजार रूपये चोरी कर ले गया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था।

        जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खैरवाडा एवं राजीव राहर वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में गणपत सिंह थानाधिकारी मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण का खुलासा करते हुये प्रकरण में आरोपी महिला शारदा देवी पत्नी शिवनाथ रावल व सेजन देवी पत्नी हक्सी निवासी दामा फला को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपी महिलाओं से चोरी का माल चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। पूछताछ में दोनो आरोपी गणों ने अपने सहयोगियों की सहायता से चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
    पुलिस टीम में गणपत सिंह थानाधिकारी, शम्भूसिंह स.उ.नि., कैलाशचन्द्र स.उ. नि. थाना बिछीवाडा, प्रभूलाल हैड कानि. तथा कांस्टेबल अंकित कुमार, माधव सिंह एवं लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल, उदयपुर का योगदान रहा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!