उदयपुर 19 मार्च : जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में होली देखने गए एक युवक और उसके पिता पर कुछ युवकों ने लट्ठ और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने पीड़ितों के घर जाकर भी मारपीट की और महिलाओं सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार मिलन कुमार निवासी आसावाडा पानरवा 14 मार्च की रात होली देखने गया था। जहां मन्नालाल, रमेश और प्रवीण कुमार ने लट्ठ और कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। बाद में आरोपी वखतराम के साथ महिलाओं ने पीड़ित के घर पहुंचकर उसके पिता पर हमला किया और पूरे परिवार को धमकाया। पानरवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान जा रहे युवक को पीटा
जिले के टीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से दुकान जा रहे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसका भाई बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट डाला। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस के अनुसार प्रकाश मीणा निवासी बारां फलां लखमात टीडी 14 मार्च की शाम दुकान जा रहा था, तभी गौतम और चुन्नीलाल नामक युवक गाली-गलौज करते हुए आए और झगड़ा करने लगे। शोर सुनकर प्रकाश का भाई मीठालाल बचाने पहुंचा, लेकिन तभी सूरजमल, लक्ष्मण, हरिश, प्रवीण और सूरज सहित अन्य लोग आ गए और दोनों भाइयों को बेरहमी से पीट दिया। गौतम ने मीठालाल के सिर पर लट्ठ से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ितों ने इलाज के बाद मामला दर्ज कराया, जिस पर टीडी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
युवक पर पत्थरों से हमला
जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढूंढ के कार्यक्रम से घर लौट रहे युवक पर दूसरे युवक ने पत्थरों से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रताप पारगी निवासी पारगी फलां बाघपुरा 17 मार्च की शाम अपने दोस्त कन्हैयालाल के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में देवीलाल पारगी नामक युवक मिला। बातचीत के दौरान अचानक देवीलाल ने अंधेरे का फायदा उठाकर प्रताप पर पत्थर फेंक दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी ने गिरे हुए प्रताप के साथ पत्थर से मारपीट की। घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। बाघपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ किलो गांजे और एमडीएमए के साथ दो गिरफ्तार
शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.582 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गश्त के दौरान देबारी पुलिया के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और पूछताछ की। आरोपी की पहचान गणपत जोशी निवासी ब्राह्मणों की बावड़ी गुडली डबोक के रूप में हुई। जब पुलिस ने उसके पास मौजूद कट्टे की तलाशी ली, तो उसमें से डेढ़ किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। वहीं एक अन्य कार्रवाई में भी पुलिस ने 44.66 ग्राम एमडीएमए के साथ कैलाश जोशी निवासी गुडली डबोक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।