खेरवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही:दो कार से 62 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

प्रतीक जैन 
दो कार की जब्ती के साथ दो आरोपी भी गिरफ्तार 
खेरवाड़ा, खेरवाड़ा थाना पुलिस ने होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ गुरुवार अल सुबह दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 कर्टन अवैध शराब जब्त की है। साथ ही दो कार को जब्त करते हुए इसकी तस्करी करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी शंकरलाल पुत्र गणेश डांगी निवासी घासा, उदयपुर और भगवती लाल पुत्र थावरचंद कलाल निवासी ओडा भेहाना बिछीवाड़ा जिला ड्ंगरपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही आरोपी शराब उदयपुर से लेकर गुजरात तस्करी के लिए ले जा रहे थे। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद खेरवाड़ा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर जाब्ता भेजकर नाकाबंदी की गई। इस दौरान सीआई के निर्देशन एवं नेतृत्व में उदयपुर की तरफ से आती एक इको कार और एक ऑल्टो कार को रुकवाया गया। कार की जांच की तो दोनों कारों में राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कर्टन पाए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है। थाना अधिकारी राठौड ने बताया कि इको कार से शराब तस्करी की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राकेश मेहता के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल भरत, मनिंदर एवं दिलीप,धर्मराज का योगदान रहा इसके साथ ही ऑल्टो कार से बरामद शराब की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बंसीलाल के नेतृत्व में रविन्द्र , हर्षित और मयंक आदि कांस्टेबल का योगदान रहा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!