10 साल से फरार 03 स्थायी वारण्टी गिरफ्तार

थाना ऋषभदेवः-जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण व श्रीडुंगर सिंह चुण्डावत वृताधिकारी, वृत ऋषभदेव के निर्देशन में लच्छीराम थानाधिकारी ऋषभदेव मय टीम द्वारा दस वर्षो से फरार स्थायी वारण्टी 01. बीरबल पुत्र नाथु निवासी कागदर, फला खाण्डागोड, ऋषभदेवउदयपुर 02.दिनेश पुत्र भीमजी निवासी बिलख, सोमावत, ऋषभदेवउदयपुर व 03.विजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी सोमावत, बिलख, ऋषभदेव, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
टीम सदस्यः लच्छीराम थानाधिकारी थाना ऋषभदेव, ईश्वरचन्द्र स.उ.नि., लोकेश कुमार कानि.2665, गोविन्द कुमार कानि.2678, राजेश कुमार कानि.2645, मदनलाल कानि.2228, सुर्य प्रकाश कानि.3005।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!