उदयपुर, 28 जनवरी : जिले की मावली थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक टेम्पो से भारी मात्रा में शराब बरामद की। मावली थानाधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कपासन की तरफ से आ रहे एक टेम्पो को रोका और जांच की। टेम्पो में 179 कार्टन विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई। शराब पर “For Sale in Haryana Only” लिखा हुआ था। इस शराब की कुल कीमत 48 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी साहिल खान (21) निवासी बिच्छीवाडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
48 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
