जमीन दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी
उदयपुर, 9 जनवरी : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन दिलवाने के नाम पर रिटायर्ड चिकित्सक को 60 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस के अनुसार डॉ. अमर सिंह चूंडावत से उनके परिचित ने 60 लाख रुपए ठग लिए और खरीदी गई जमीन का आधा हिस्सा अपनी पत्नी के नाम करवा लिया। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
डॉ. अमर सिंह ने बताया कि उनके दूर के रिश्तेदार भगवत सिंह राठौड़ ने नान्दवेल में दो भूखंड खरीदने का सुझाव दिया और पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी ली। चिकित्सक ने भगवत सिंह पर विश्वास करते हुए जमीन के लिए 60.8 लाख रुपए चेक और नकद में दिए। 15 अप्रैल 2014 को अमर सिंह ने अपनी पत्नी मालती कुमारी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई। कुछ समय बाद जब उन्होंने जमीन का निरीक्षण किया, तो वहां भगवत सिंह के नाम का बोर्ड देखा। जांच करने पर पता चला कि खरीदी गई जमीन का आधा हिस्सा भगवत सिंह ने अपनी पत्नी शशि के नाम करवा लिया है। रजिस्ट्री में यह स्पष्ट था कि जमीन का केवल आधा हिस्सा ही चिकित्सक की पत्नी के नाम पर है।
धोखाधड़ी और धमकी का आरोप
पीड़ित अमर सिंह का कहना है कि जब उन्होंने इस धोखाधड़ी पर भगवत सिंह से बात की, तो उन्होंने गुस्से में जान से मारने की धमकी दी। अंबामाता थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, भगवत सिंह ने पैसे और जमीन के कागजात में हेरफेर कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने रियल एस्टेट में भरोसे के साथ किए गए सौदों में सतर्कता की आवश्यकता को उजागर किया है।