उदयुपर, 1 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में स्कूल के पास एक दुकान पर धूम्रपान सामग्री बेचने का मामला सामने आया है। 30 नवंबर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। हैड कांस्टेबल हिम्मतनाथ ने जांच के दौरान आरोपी अब्बास अली (60) निवासी मानपुरा को उसकी दुकान पर धूम्रपान सामग्री बेचते हुए पाया। अब्बास अली अब्बास किराणा स्टोर का मालिक है और स्कूल परिसर के पास धूम्रपान सामग्री बेचने का दोषी पाया गया। साथ ही लालुराम पटेल (37) निवासी सुखेर भी स्कूल के पास धूम्रपान सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
जिले के नाई थाना क्षेत्र में देशी महुआ शराब का अवैध परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना नाई के हैड कांस्टेबल मंगलसिंह ने शनिवार रात गोरेला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हिरालाल (32) निवासी डोडावली फला निचली गवाड़ी को रोका। जांच के दौरान हिरालाल के पास से अवैध तरीके से वहन की जा रही महुआ शराब बरामद हुई। इस पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि हिरालाल लंबे समय से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल था। पुलिस ने अवैध शराब के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने जनता से इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
गांजा तस्करी में आरोपी गिरफ्तार
धानमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी के पास एक बॉक्स में गांजा पाया। जांच करने पर उस बॉक्स में प्लास्टिक की थैली में 17.240 ग्राम गांजा मिला। थैली को खाली कर जब गांजे का वजन किया गया, तो कुल वजन 15 ग्राम पाया गया। आरोपी की पहचान किशन लाल पुत्र धुलीराम निवासी कुम्भलगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।