उदयपुर, 13 अक्टूबर : विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर वाइंडिंग, ऑयल व नट बोल्ट आदि की चोरी करने के मामले में कल्याणपुर थाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर थानाधिकारी उम्मेदीलाल के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर वाइंडिंग, ऑयल व नट बोल्ट चुराने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान भैरा पुत्र नाना निवासी ऋषमदेव तथा कल्याणपुर निवासी सुरेश पुत्र पूंजा व प्रवीण पुत्र वालजी के रूप में हुई है। बता दें कि 6 सितम्बर को ऋषभदेव विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता इन्द्रजीतसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह शक्तावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 7 अगस्त को गमेती फला कटेव, 24 अगस्त को गांव पहाडा, 28 को गांव पण्डयावाडा तथा 2 सितंबर को गांव कानपुर में अज्ञात बदमाशों ने विद्युत ट्रान्सफार्मर को नुकसान कर कॉपर वाइण्डिग, नट बोल्ट व ऑयल चुरा लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विद्युत ट्रान्सफार्मर के आसपास से गुजरने वाली तीन फेज लाईन के तीनों तारों को रस्सी से एक साथ खींचकर किसी पेड़ से बांध देते। जिससे मेन विद्युत लाइन में फाल्ट हो जाता और फिर आरोपियों में से कोई एक व्यक्ति विद्युत पोल पर चढता तथा ट्रान्सफार्मर को जोड़ने वाली मेन लाइन की केबल को लोहे के बने हुए कटर से काटकर ट्रान्सफार्मर को रस्सी से बांधकर नीचे गिरा देते। फिर ट्रान्सफार्मर को खोल कर कॉपर वाईण्डिग, ऑयल व नट बोल्ट चुरा कर मोटरसाईकिल पर बैठ फरार हो जाते। इस तरह आरोपियों ने कुल 23 वारदातों को अंजाम दिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
फाइनेंस कर्मचारी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार
फाइनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में बेकरिया थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 8 जुलाई को गोगुंदा की फाइनेंस कम्पनी में काम करने वाला जगदीश कुमार पुत्र सोपारामजी निवासी अरठवाडा सिरोही कम्पनी के पैसे इकट्टे करके देवला से गोगुन्दा की ओर जा रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर आक्यावड के समीप अज्ञात बदमाशों ने उससे पैसे, कागजात व अन्य सामान लूट लिया। बेकरिया थानाधिकारी उत्तमसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मालवा का चौरा निवासी अभियुक्त राकेश पुत्र दुदाराम, भगाराम पुत्र खीमाराम व सुरेश पुत्र सींगाराम निवासी आक्यावड को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गुलाबबाग से चन्दन चोरी मामले में शेष अभियुक्त गिरफ्तार
गुलाबबाग से चंदन चोरी के मामले में सूरजपोल थाना पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अमजद खान पुत्र मुनीर खान निवासी निम्बाहेड़ा हाल निकुम्भ चितौडगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया। गौरतलब है कि 17 जुलाई की रात को 6 बदमाशों ने गुलाब के गार्डों को बंधक बनाकर चंदन के पेड़ चुरा लिए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। चोरी में शामिल छठे आरोपी को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अनुसंधार जारी है।