युवाओं ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

उदयपुर, 18 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा श्रमदान कर युवाओं एवं समुदाय में सामूहिक प्रयास से सेवा की भावना जागृत करने का संदेश दिया।
जिला युवा अधिकारी शुभम् पूर्बिया ने बताया कि स्वयंसेवकों ने खेलगांव यूथ हॉस्टल में प्लास्टिक और कचरा एकत्रित कर सफाई की। उन्होंने झाड़ू लगाकर समुदाय में स्वच्छता रखने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जिले के सक्रिय युवा मण्डल भी अपने-अपने गांवों में अक्टूबर तक ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचाएंगे। श्रमदान कार्यक्रम में गोपाल वैष्णव, जगदीश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवकों ने भागीदारी निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!