किसान आयोग चैयरमेन पहूँचे उदयपुर, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से की चर्चा

उदयपुर, 10 सितंबर। राज्य किसान आयोग के चैयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी मंगलवार शाम को उदयपुर पहुंचे। वे बुधवार को डूंगरपुर एवं सलूंबर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने हेतु यहां पहुंचे हैं। मंगलवार शाम कृषि  एवं उद्यानिकी विभाग के संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने सर्किट हाउस में चौधरी से भेंट कर विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रदान की। इस दौरान आयोग अध्यक्ष चौधरी ने अधिकारियों से जनजाति क्षेत्र में कृषि विकास एवं कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा की, उल्लेखनीय है कि वे बुधवार को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में जनजाति किसानों से रूबरू होते हुए उनसे संवाद करेंगे तथा किसानों को होने वाली समस्याओं के संबंध में फीडबैक लेते हुए राज्य सरकार को अवगत करवाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक भूरालाल पाटीदार, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ रविन्द्र वर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर वर्मा, सहायक निदेशक कृषि श्यामलाल सालवी, देवेंद्र प्रताप सिंह, रमेश धाकड़ कृषि अधिकारी महेश आमेटा, डॉ जयपाल यादव तथा किसान संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!