उदयपुर, 24 जुलाई। जोधाणा पब्लिसिटी की ओर से शहर के बी एन कॉलेज ग्राउंड में चल रहे सबसे बड़े अंडरवाटर फिश टनल के साथ ही शॉपिंग महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। मेला व्यापारियों ने शहरवासियों का आभार ज्ञापित किया कि उन्होंने इस मेले में हमें प्यार, स्नेह सहित बहुत कुछ दिया है। यहां पर लगातार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर महिलाएं एवं बच्चे अंडरवाटर फिश टनल को देख कर खासे रोमांचित हो रहे हैं।
जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि आधुनिक एवं फेशनेबल कपड़ों की लगी सेल उनकी पहली पसन्द बनी हुई है। युवतियां तो जैसे उन कपड़ों की स्टॉल्स पर लगी सेल पर आते ही ऐसे खुशी से झूम उठती है जैसे उन्हें अपनी पसन्द के कपड़ों का सारा संसार ही मिल गया हो। मेले से केवल शहरवासी ही लाभान्वित नहीं हो रहे हैं बल्कि मेले में जिन भी व्यापारियों ने अपनी सेल की स्टॉल्स लगाई है वह भी बहुत ही खुश हैं। उनकी सेल में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है। कई व्यापारियों के अभी तक स्टॉक खत्म होने तक की नौब तआ रही है। उदयपुर में मेले के प्रति रूझान को देखते हुए कई व्यापारी अपने यहां और भी माल मंगवाने का ऑर्डर दे रहे हैं।
मेले के बारे में अब तो तो मेलार्थी ही बोल रहे थे लेकिन अब तो व्यापारी में अपने व्यापार से खुश होकर बोल रहे हैं कि उदयपुर वालों ने हमें धन्य कर दिया। इस मेले में उनकी उम्मीद से भी ज्यादा बिक्री हो चुकी है। उदयपुर वाले भी एक नहीं कई बार और बार- बार इस मेले में आ रहे हैं और खरीददारी कर रहे हैं। कई व्यापारियों ने बताया कि अब तो हमारे भी कई ग्राहकों से पारीवारिक सम्बन्ध बन गये हैं।
गौड़ ने बताया कि जो भी मेलार्थी मेले में आ रहा है कोई भी खाली हाथ नहीं जा रहा है। कुछ न कुछ आईटम तो वह लेकर ही जा रहा है। शाम को चकरी डोलर का आनन्द लेने के लिए सैंकड़ों शहरवासी पहुंच रहे हैं।
उदयपुरवासियों ने हमें बहुत कुछ दिया
