रैपिड सिंगिंग में जीती वीनू वैष्णव

प्रतियोगिता ने दिल की धड़कनें बढ़ाई सुरों की मंडली के साधकों की

उदयपुर। विश्व संगीत दिवस के समापन समारोह पर सुरों की मंडली के साधकों ने एक विशेष आयोजन किया जिसमें सभी संगीत साधकों की धड़कन बढ़ गई संस्था प्रमुख श्री मनमोहन भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर रैपिड सिंगिंग कांटेस्ट का आयोजन रखा गया ,जिसमें प्रतियोगी को एक रिदम पर 2 मिनट में अधिक से अधिक गाने गाकर सुनाने थे जो उस रिदम पर बैठ सके ऐसे में सुरों के सम्राट साधक एक बार तो पशोपेश में पड़ गए एक गाना गए दूसरा याद ही ना आए लेकिन उसके बावजूद भी 10 साधकों ने दम लगाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता घोषित हुई वीनू वैष्णव जिन्होंने सर्वाधिक 13 गीत गाकर प्रतियोगिता जीती।

संस्था के संस्थापक श्री मुकेश माधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ भजन गायक भागवत सिंह हाड़ा ने चार नारायण सालवी ने पांच अरुण चोबिसा ने 6 प्रिंस डायमंड ने 10 वीनू वैष्णव ने 13 तीर्थ व्यास ने 10 चंद्र प्रकाश ने 6 गोपाल गोठवाल ने चार और संस्था प्रमुख श्री मनमोहन भटनागर ने 16 गीत गए।

प्रतियोगिता में श्री मनमोहन भटनागर ने अपने आप को शामिल नहीं किया। निर्णायक की भूमिका श्रीमती प्रेमलता कुमावत ने निभाई।

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह अपने आप में अनूठा आयोजन था संगीत के क्षेत्र में, आगे भी जल्दी ही ये प्रतियोगिता पुनः रखी जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!